The judicial commission set up to investigate the famous Bikru case of Kanpur has given a clean chit to the police team that killed notorious criminal Vikas Dubey in an encounter. The Commission of Inquiry constituted under the chairmanship of Justice Dr. BS Chauhan has also held that Vikas Dubey and his gang had the protection of the revenue and administrative officers of the district apart from the local police.
कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड की जांच के लिए बने न्यायिक आयोग ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे को मुठभेड़ में मार गिराने वाली पुलिस टीम को क्लीनचिट दे दी है। न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. बीएस चौहान की अध्यक्षता में गठित जांच आयोग ने ये भी माना है कि विकास दुबे और उसके गैंग को स्थानीय पुलिस के अलावा जिले के राजस्व और प्रशासनिक अधिकारियों का संरक्षण हासिल था
#VikasDubeyEncounter #Police #CleanChit